सहरसा, मई 25 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सहरसा जिला अब राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पर्यटक हब के रूप में विकसित होगा। जिले के कई धार्मिक व एतिहासिक स्थल का विकास किया जाएगा। जिस पर करीब 110 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा निविदा की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। निविदा प्रकिया पूरी होने के बाद जब विकास का कार्य पूरा हो जाएगा तो इन ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की जानकारी पूरे देश और दुनिया को मिलेगी। बीते जनवरी महीने के दौरान जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान सहरसा आए थे तो इस दौरान उन्होंने उग्रतारा मंदिर, मंडन मिश्र धाम व मत्स्यगंधा जलाशय के विकास की घोषणा की थी। जिस पर कार्रवाई शुरू हो गई है। मंडन मिश्र धाम के विकास के लिए करीब 13 करोड़ नौ लाख रुपये और उग्रतारा मंदिर के विकास के लिए करीब 13 करोड़ रूपये की राशि...