गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। माध्यमिक विद्यालयीय राष्ट्रीय स्तरीय वॉलीबॉल अंडर-14 बालक वर्ग की प्रतियोगिता 5 से 9 जनवरी 2026 सिरमौर, हिमाचल प्रदेश में आयोजित होगी। इसके लिए गोरखपुर मंडल से अंडर 14 बालक वर्ग में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के छात्र अंश का चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर संयुक्त शिक्षा निदेशक, सप्तम मंडल सतीश सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह ने शुभकामनाएं प्रेषित की। एमपी इंटर कॉलेज की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार सिंह ने अंश का उत्साहवर्धन किया। मंडलीय क्रीड़ा सचिव डॉ. अरुणेंद्र राय एवं जनपदीय क्रीड़ा सचिव संतोष कुमार सिंह, गोरखपुर के वॉलीबॉल सचिव बैजनाथ मिश्र, बृजेश यादव, श्याम नारायण मिश्र, अभय प्रताप सिंह, हरिश्चंद्र यादव, अच्छेलाल, अरविंद कुमार सिंह आदि ने चयनित खिलाड़...