देवघर, दिसम्बर 13 -- देवघर। 16 से 21 दिसंबर 2025 तक राजस्थान के पीली झुनझुनू में 49 वां राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस चैंपयनशिप में भाग लेने के लिए देवघर के वॉलीबॉल खिलाड़ी आयुष राज उर्फ चीकू का चयन हुआ है। आयुष राज फिलहाल हजारीबाग के कैंप में प्रशिक्षण ले रहा है। आयुष राज उर्फ चीकू देवघर के इनडोर स्टेडियम में झारखंड सरकार द्वारा संचालित क्रीड़ा केंद्र में नितेश पंडित द्वारा प्रशिक्षण लेते हैं। उनके चयन पर देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने कहा कि जिला ओलंपिक संघ और वॉलीबॉल संघ खिलाड़ियों के लिए जो प्रयास कर रहा है, अब वह राष्ट्रीय स्तर पर दिखने लगा है। चीकू के चयन पर देवघर जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष ध्रुव सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के लिए किया गया प्रयास तभी सफल होता है, जब खिल...