भागलपुर, नवम्बर 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भागलपुर के खेल जगत के लिए सोमवार की रात मनहूस साबित हुई। दरअसल, 1960-70 दशक में वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे मृत्युंजय नारायण सिंह का निधन 78 वर्ष की उम्र में हो गया। वे बिहार वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष, पूर्व जिला वॉलीबॉल सचिव भी रहे हैं। वे मूलरूप से भवनाथपुर के रहने वाले थे। पिछले 10 दिनों से वे बीमार चल रहे थे। मंगलवार को बरारी स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया। इस दौरान उनके पुत्र अनुपम और अभिजीत के द्वारा बड़ी संख्या में शोकाकुल परिवार और खेल परिवार के समक्ष हुआ। बिहार वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष आनंद राजहंस, सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह, इवेंट सचिव अजय राय, नील कमल राय, उपाध्यक्ष निखिल कुमार सिंह समेत बिहार एवं भागलपुर जिला खेल संघ के सदस्यों, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों ने भावभीनी श...