कोडरमा, अगस्त 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। ज्ञान विज्ञान समिति, कोडरमा और ऑल इंडिया पब्लिक साइंस नेटवर्क के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को अवध्या क्लासेस, झुमरी तिलैया में 'राष्ट्रीय वैज्ञानिक चेतना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में सिविल सेवा अभ्यर्थियों ने भाग लिया और वैज्ञानिक दृष्टिकोण व सामाजिक उत्तरदायित्व के महत्व पर विचार साझा किए। मुख्य अतिथि ने छात्रों से कहा कि वैज्ञानिक सोच केवल शिक्षा तक सीमित न रहकर जीवनशैली का हिस्सा बने। इस अवसर पर समाज सुधारक डॉ. नरेंद्र दाभोलकर के योगदान को भी याद किया गया। छात्रों ने संकल्प लिया कि वे अंधविश्वास के खिलाफ जनजागरूकता फैलाने और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने में सक्रिय रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...