बिहारशरीफ, दिसम्बर 4 -- फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच की बैठक में हुआ निर्णय राजगीर, निज प्रतिनिधि। नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच की मासिक बैठक गुरुवार को कबीर चौरा मठ के पास की गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 जनवरी को कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रीय वेंडर्स दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसमें बिहार सरकार के नवनिर्वाचित मंत्रियों व विधायकों का अभिनंदन किया जाएगा। मंच के राज्य समन्वयक डॉ. अमित कुमार पासवान ने बताया कि यहां का रोजगार पर्यटकों पर निर्भर है। फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिंग जोन बनाकर दुकानदारों को बसाने की दिशा में सरकार काम कर रही है। इस बार वेंडर्स दिवस का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। मंच इसकी तैयारी में जुट गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, केन्द्रीय कानून मंत्री, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री समेत...