प्रयागराज, मई 19 -- प्रयागराज, अनिकेत यादव। डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय प्रयागराज (आरपीएनएलयू) कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) के पैनल में शामिल हुआ है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) के पैनल में देशभर से 26 विश्वविद्यालय शामिल हैं। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट पास अभ्यर्थी आरपीएनएलयू के बीए-एलएलबी (लॉ फाइव इयर) में दाखिला के लिए लेना चाहते हैं, वे क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 21 मई 2025 (शाम 5 बजे) तय की गई है। विदित हो कि बीते शैक्षिक सत्र में क्लैट के स्कोर पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ विवि ...