गिरडीह, नवम्बर 9 -- जमुआ, प्रतिनिधि। रविवार को जमुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत जगन्नाथडीह और पोबी के शानडीह में जगन्नाथडीह मुखिया रंजीत कुमार और पोबी मुखिया प्रतिनिधि लखन दास की उपस्तिथि में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार दिवस पर कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर विधिक सहायता केंद्र प्रखंड कार्यालय जमुआ के पीएलवी सुबोध कुमार साव ने उपस्थित ग्रामीणों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण एक निकाय है जो समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने और विवादों के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए लोक अदालतों का आयोजन करने के लिए स्थापित किया गया है। यह कानूनी सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के तहत काम करता है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति केव...