सिमडेगा, नवम्बर 10 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर डालसा द्वारा जिले के विभिन्न लीगल लिटरेसी क्लबों में रविवार को विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। बताया गया कि कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों और आमजनों को कानूनी अधिकारों तथा सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना था। ताकि समाज में विधिक चेतना और न्याय के प्रति विश्वास मजबूत हो सके। कार्यक्रम के तहत कस्तूरबा स्कूल सलडेगा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पीएलभी दीपक कुमार, अजीत केरकेट्टा, रोशन कुल्लू, सुरजीत प्रसाद, पुरुषोत्तम दास, गोवर्धन ठाकुर, रेशमा कुमारी, शीला केरकेट्टा, सोनिया टोप्पो आदि ने छात्राओं को नालसा द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर उन्होंने मुफ्त कानूनी सहायता योजना, महिला एवं बाल सुरक्षा योजना...