दुमका, नवम्बर 10 -- मसलिया प्रतिनिधि। झालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा दुमका के बैनर तले मसलिया के पीएलवी की ओर से रविवार को सांपचाला पंचायत भवन सभागार में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य पर ग्रामीणों एवं छात्र, छात्राओं के बीच विधिक जागरूक शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर सुलहनीय आपराधिक मामले, मोटर वाहन दुर्घटना दावा वाद मामले, सिविल मामले ( बैंक वसूली तथा अन्य वसूली वाद मामले) ,भूमि अधिग्रहण वाद मामले ,श्रम संबंधी विवाद मामले,अपील संबंधी मामले वैवाहिक/ कुटुंब न्यायालय संबंधी वाद मामले,वन अधिनियम संबंधी वाद मामले। बिजली एवं पानी संबंधी वाद मामले, मद्य निषेध अधिनियम वाद मामले ,धारा 138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम वाद मामले आदि पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही इन सभी मामले में निशुल्क सरकारी वकील लेने की प्रावधान के बारे में बताया...