मुंगेर, जनवरी 3 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर जिले के खेल प्रेमियों, विशेषकर फुटबॉल जगत के लिए यह अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है। मुबारकचक, मुंगेर निवासी पूर्व चर्चित फुटबॉलर मो. अफजल आलम को राष्ट्रीय विद्यालय फुटबॉल बिहार अंडर-17 बालक प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। उनके प्रशिक्षक बनने की खबर से जिले में खुशी और उत्साह का माहौल है। खेल उद्घोषक महमूद आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह प्रशिक्षण शिविर 1 जनवरी से 9 जनवरी तक पटना में आयोजित किया जा रहा है, जहां मो. अफजल आलम बिहार की अंडर-17 बालक टीम को प्रशिक्षण देंगे। ज्ञात हो कि, मो. अफजल आलम का फुटबॉल करियर अत्यंत प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने वर्ष- 2003 से फुटबॉल खेलना प्रारंभ किया और अब तक 12 बार एस.एम. मोइनुल हक कप बिहार राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग...