संतकबीरनगर, दिसम्बर 26 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। गुरुवार को सत्यम एजुकेशन एकेडमी, गोरयाडाड़ में राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ की ब्लाक स्तरीय बैठक हुई। बैठक में निजी विद्यालय प्रबंधक संघ के पदाधिकारियों ने संगठन की एकजुटता पर जोर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर धूप-दीप व पुष्प अर्पित कर किया गया। बैठक में शामिल प्रबंधकों ने एकजुटता पर विशेष चर्चा करते हुए प्रबंधकों के हितों की रक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही। प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक मिश्र ने कहा कि सरकार द्वारा कुछ नियम केवल निजी विद्यालयों पर ही थोपे जा रहे हैं। मान्यता देने की प्रक्रिया में स्थायी-अस्थायी जैसे नियम प्रबंधकों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं। नवनियुक्त कार्यवाहक जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ द्विवेदी ने कहा कि एकता में ही बल है, इसलिए राष्ट्रीय विद्...