अयोध्या, दिसम्बर 20 -- अयोध्या, संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या के मैदान पर मिनी भारत की झलक दिखाई दी। शनिवार को राष्ट्रीय विद्यालय खो-खो प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर देशभर के एक हजार से अधिक खिलाड़ी अपना दम दिखाने के लिए एक साथ मैदान में दिखे। स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के महाकुंभ में खिलाड़ियों का जोश दिखाई दिया। शैक्षिक संगठनों समेत 32 राज्यों की 64 बालक और बालिका अंडर 17 आयु वर्ग की टीमों का यहां संगम हुआ है। 69 वीं नेशनल स्कूल खो-खो प्रतियोगिता का समापन 24 दिसम्बर को होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन अयोध्या मंडल के कमिश्नर राजेश कुमार और महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने झंडा रोहन के साथ किया। इसके पहले वेदपाठियों ने शंख बजाकर प्रतियोगिता के रंगारंग आगाज का आभास कराया। जीजीआईसी अयोध्या की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। विद्या ...