लखनऊ, दिसम्बर 4 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता 69वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता कुर्सी रोड स्थित गुरुगोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित होगी। गुरुवार को जेडी डॉ. प्रदीप कुमार ने स्पोर्ट कॉलेज पहुंचकर सिंथेटिक ट्रैक समेत अन्य तैयारियों का जायजा लिया। मीडिया कोऑर्डिनेटर व मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को बैठक में 13 से 17 दिसम्बर तक होने वाले पांच दिवसीय प्रतियोगिताओं की तैयारियों की समीक्षा हुई। डीडीआर रेखा दिवाकर,डीआईओएस राकेश कुमार ने आयोजन के मुख्य व्यवस्थाओं आवासीय व्यवस्था,नियन्त्रण कक्ष, परिवहन, भोजन,सांस्कृतिक कार्यक्रम,चिकित्सा सुरक्षा, स्वच्छता के लिए नामित नोडल व प्रभारियों से जानकारी ली। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में देशभर से क...