नोएडा, जुलाई 8 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन बिलासपुर में छात्र संगम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन छात्र-समाज में प्रेरणा, संवाद और राष्ट्र निर्माण की भावना को प्रबल करने हेतु किया गया। इस कार्यक्रम में पर मंच पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में आदायनता लैब्स के सीईओ कुणाल सिंह, फ़िल्म निर्माता बोईशाली सिन्हा, भाजपा नेता संजय चेची, एबीवीपी के प्रांत उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, जिला संयोजक देव नागर एवं प्रिंसिपल निधि शुक्ला शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कुणाल सिंह ने कहा कि छात्र ही राष्ट्र का भविष्य हैं। यदि आज के विद्यार्थी टेक्नोलॉजी और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ें, तो भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भरता...