रुद्रपुर, नवम्बर 25 -- शक्तिफार्म। हल्द्वानी में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव द्वितीय स्थान पाने वाले 10वीं के छात्र रौनिक विश्वास का स्कूल में स्वागत किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत और जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्र ने भी रौनिक को बधाई दी है। सोमवार को प्रधानाचार्य बालमुकुंद तिवारी ने सम्मानित किया। पीएमश्री इंटर कालेज के प्रधानाचार्य बीएम तिवारी ने बताया कि रसायन विषय के शिक्षक विनोद कुमार के मार्गदर्शन रौनिक ने अपशिष्ट प्रबंधन एवं प्लास्टिक के विकल्प में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में भागीदारी की है। सोमवार को छात्र, अभिभावक और मार्गदर्शक शिक्षकों का भव्य स्वागत किया। यहां बीईओ भानु प्रताप कुशवाहा, जिला समन्वयक जगदीश चौधरी, प्रेमचंद, ब्लॉक समन्वयक हरिशंकर...