गुड़गांव, नवम्बर 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सोहना रोड के केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल के जूनियर वर्ग के छात्रों की ओर से तैयार प्रोजेक्ट आर्टिफिशियल पैंक्रियास सीबीएसई नेशनल लेवल साइंस प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया है। स्कूल ने पंचकूला के अंतर्गत आयोजित सीबीएसई क्षेत्रीय लेवल साइंस प्रदर्शनी में अपने दो प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए थे। इस साल की प्रदर्शनी में वैज्ञानिक सोच और नई तकनीकों का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला। जिसमें 98 स्कूलों के कुल 167 प्रोजेक्ट शामिल थे। सीनियर कैटेगरी में स्कूल का प्रोजेक्ट रसोई मित्र-स्मार्ट किचन इन्वेंटरी मैनेजमेंट खास ध्यान में रहा। जिसे खाने की बर्बादी कम करने और किचन संचालन को सरल व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से विकसित किया गया था। जूनियर कैटेगरी का प्रोजेक्ट आर्टिफिशियल पैंक्रियास छात्रों की वैज्ञान...