मैनपुरी, दिसम्बर 3 -- विद्यार्थी विज्ञान मंथन, विज्ञान भारती, एनसीईआरटी और एनसीएसएम द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा है। उसका उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना और उन्हें भारतीय वैज्ञानिकों के योगदान से अवगत कराना है। सुदिती ग्लोबल एकेडमी के 95 विद्यार्थियों ने इस वर्ष प्रथम चरण की परीक्षा में प्रतिभाग किया जिनमें से 55 छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय चरण के लिए योग्यता प्राप्त की। परीक्षा में कक्षा 9 की छात्रा अनुष्का सिंह और कक्षा 11 के छात्र आर्यन प्रताप सिंह ने दूसरे चरण में शानदार सफलता अर्जित करते हुए जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। साथ ही दोनों का चयन राज्य स्तरीय टूर के लिए भी हुआ है, जो विद्यालय एवं जनपद के लिए गर्व का विषय है। विद्यालय के विज्ञान मंथन संयोजक आश...