पीलीभीत, फरवरी 28 -- राजकीय महाविद्यालय हेमपुर में राष्ट्रीय विज्ञापन दिवस कार्यक्रम में सेमिनार व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा. सतेन्द्र कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन भौतिक विज्ञान की विभागाध्यक्ष डा. प्रज्योति सिंह ने किया। छात्रों को महान वैज्ञानिक डा. सीबी रमन की खोज रमन प्रभाव व विज्ञान की महत्ता के बारे में छात्रों को बताया गया। सेमिनार प्रतियोगिता में हिमांशु राठौर, जागृति वर्मा, नैना कश्यप, पोस्टर में नैना कश्यप, सुनैना कश्यप, अंबिका मिश्रा व शिप्रा त्रिवेदी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान पाया। कार्यक्रम में वेदप्रकाश, डा. दिनेश कुमार , सत्यभान सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह व छात्रों ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...