जहानाबाद, फरवरी 10 -- मेहंदिया, एक संवाददाता राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर 28 फरवरी को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय अरवल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह दिन प्रसिद्ध वैज्ञानिक सी. वी. रमन की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने प्रकाश के प्रकीर्णन पर महत्वपूर्ण शोध किया था, जिसे "रमन प्रभाव" के रूप में जाना जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और वैज्ञानिक उपलब्धियों को सम्मानित करना है। कार्यक्रम में विज्ञान के प्राध्यापक व्याख्यान देंगे, जिसमें वैज्ञानिक शोध, नवाचार और तकनीकी विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा होगी। इसके अलावा, कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए "बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी" के तत्वावधान में "सी. वी. रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2025" ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोज...