काशीपुर, फरवरी 28 -- काशीपुर संवाददाता। राधेहरि स्नातकोत्तर कॉलेज में भौतिक विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर 70 छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शुक्रवार को बाजपुर रोड स्थित महाविद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ.मृत्युंजय कुमार सिन्हा ने किया। भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. महिपाल सिंह ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। विज्ञान के असिस्टेंट प्रो.महेंद्र जोशी ने समय तथा क्वांटम गुरुत्व में इसका योगदान पर विचार रखे। इस दौरान सर सीवी रमन के जीवन तथा उनके खोजे गए रमन प्रभाव पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिक उपलब्धियां को याद करना तथा विद्यार्थियों, शिक्षकों, आम जनमानस में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न ...