रामगढ़, मार्च 1 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर रामशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बनखेता, चुट्टूपालु, रामगढ़ में दो दिवसीय कार्यशाला हुआ। इसमें पिडीलाइट इंडस्ट्री से मार्केटिंग डेवलपमेंट इंचार्ज संदीप घोष, एलीजा डुंगडुंग, सुराईया और खुशी कुमारी शामिल हुए। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ज्योति वालिया ने पौधा देकर सभी अतिथियों को सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथियों ने प्रशिक्षुओ को तरह-तरह के आर्टिकल बनाना सिखाए। इसमें हिंदी, विज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक शास्त्र से संबंधित टीएलम बनाना, बोतल पर एक्रेलिक कलर्स से पेटिंग आदि प्रमुख हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ज्योति वालिया ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए विज्ञान दिवस पर प्रकाश डाला। अपने दैनिक और व्यावसायिक जीवन को विज्ञान के द्वारा आसान कैसे बना सकते हैं बताया। प्रशिक्...