आरा, फरवरी 28 -- आरा, एक संवाददाता। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज आरा में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के प्राचार्य डॉ सीबी महतो, सह प्राध्यापक सह विभागाध्यक्ष डॉ पंकज श्रीवास्तव, कॉर्डिनेटर डॉ रत्नेश सिंह व विभागाध्यक्ष डॉ मनीषा कुमारी ने दीप जलाकर किया। महान वैज्ञानिक डॉ सीवी रमन की याद में पूरे राष्ट्र में विज्ञान दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य सभी विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जागरूकता लाना है। संस्थान के मीडिया प्रभारी प्रो अमृतांशु रौशन ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के पर दिसंबर 2024 में विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग (बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी) की ओर से आयोजित ऑनलाइन सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस प्रतियोगिता के विजेता विद्या...