नई दिल्ली, मई 14 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजधानी में राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद की एक इकाई राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र, दिल्ली में इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य में 15 मई से 18 मई 2025 तक विविध शैक्षिक और रोचक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस श्रृंखला का समापन 18 मई 2025 को होगा। आज यहां पर भारत की खोजी विरासत विषय पर कार्यशाला का आयोजन होगा, जिसमें प्रतिभागियों को भारतीय विरासत से संबंधित वैज्ञानिक और ऐतिहासिक पहलुओं से रूबरू कराया जाएगा। इसके अलावा 16 मई को भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी विरासत गैलरी का भ्रमण और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जो विद्यार्थियों और विज्ञान-प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण रहेगा। 17 मई को जल परीक्षण पर कार्यशाला होगी, जिसमें जल गुणवत्ता की जांच और विज्ञान के प्र...