बिजनौर, अक्टूबर 9 -- उत्तरप्रदेश को विकसित प्रदेश व समर्थ उत्तरप्रदेश बनाने के लिये प्रदेश सरकार के आव्हान पर 12 बिंदुओं पर सुझावात्मक गोष्ठी आयोजित की गई। सरस्वती विद्यामंदिर के प्रबंधक डॉ हर्षवर्धन सिंह ने राष्ट्रीय विचार धारा की मजबूती समाज एवं समाज के उत्थान के लिए परम आवश्यक है। गुरुवार को नगरपालिका के शहीद भगत सिंह सभागार में आयोजित सुझावात्मक गोष्ठी में अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्र ने गोष्ठी में सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली इन गोष्ठियों के उद्देश्य से अवगत कराया। पालिकाध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने कहा कि गोष्ठी में आये सभी बिंदुओं को प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि निश्चय ही चर्चित बिंदुओं पर कार्यान्वयन होगा। शिक्षाविद सत्यवीर गुप्ता ने कृषि प्रधान उत्तर प्रदेश को प्रकृति सरंक्षण की आवश्यकता पर बल दि...