रांची, अप्रैल 23 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुंबई में बुधवार को आयोजित राष्ट्रीय वर्ड पावर चैंपियनशिप में झारखंड के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा तीन वर्ग में समरजीत कुमार को तीसरा स्थान मिला। कक्षा चार वर्ग में अमृता कुमारी को छठा स्थान मिला। कक्षा पांच वर्ग में प्रभात कुमार को चौथा स्थान मिला। तीनों चैंपियंस ने टॉप-10 में स्थान हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया। राष्ट्रीय वर्ड पावर चैंपियनशिप में देश के 10 राज्यों से बच्चों ने भाग लिया था। अंग्रेजी के कठिन सवालों और शब्दों का सरलता से जवाब देकर झारखंड के बच्चो ने टॉप 10 प्रतिभागियों में अपनी जगह बनाई। झारखंड के बच्चों की शानदार जीत पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम ...