बिहारशरीफ, अक्टूबर 9 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के राज्यकीय उच्च विद्यालय योगीपुर में वन विभाग की ओर से पर्यावरण विषयक पेंटिंग प्रतियोगिता एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न दुर्लभ वन्यजीवों और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े संदेशों को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को वन विभाग के अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।वन क्षेत्र पदाधिकारी शबीहा फातिमा ने बताया कि राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों में वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि कई वन्यजीव विलुप्ति के कगार पर हैं, ऐसे में उनके संरक्षण के प्रति ...