पूर्णिया, फरवरी 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय लोजपा एवं दलित सेना ने मरंगा थाना क्षेत्र के चौकीदार नरेश पासवान के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। रालोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष माधव सिंह ने कहा कि नरेश पासवान बहुत ही कर्मठ ,मिलनसार, मृदुभाषी एवं अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान थे। उनकी पत्नी चांदनी देवी दलित सेना की सक्रिय सदस्य एवं पार्टी की मजबूत साथी हैं। उनके दो छोटे-छोटे पुत्र एवं पुत्री हैं। घर में कमाने वाला कोई नहीं है। बच्चे अनाथ हो गए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से स्व. नरेश पासवान के स्थान पर उनकी पत्नी चांदनी देवी को चौकीदार की नौकरी देने की मांग की है। चौकीदार नरेश पासवान के निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है। रालोजपा के जिलाध्यक्ष बद्री मेहता, दलित सेना के पंकज पासवान, जगनारायण पासवान, ब्रह्मदेव पासवान, रामेश...