छपरा, मई 3 -- छपरा, एक संवाददाता। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष , पूर्व मंत्री व राजयसभा सदस्य उपेन्द्र कुशवाहा के निर्देश पर जातीय जनगणना की स्वीकृति मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार यात्रा निकाली। यात्रा में नरेन्द्र मोदी- जिन्दाबाद, उपेन्द्र कुशवाहा- जिंदाबाद, एनडीए गठबंधन -जिंदाबाद.राष्ट्रीय लोक मोर्चा - जिंदाबाद एवं जातीय जनगणना -जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। आभार यात्रा में रालोमो के जिलाध्यक्ष डा. अशोक कुशवाहा ने कहा कि बाल्मीकि नगर में इसी 28 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक मोर्चा द्वारा आयोजित राजनीतिक मंथन शिविर में 14 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया गया था। इसमे एक मांग जातीय जनगणना कराने की भी थी जिसको प्रधानमंत्री ने पूरा कर दिया। इसके लिए आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के...