सुपौल, मई 4 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। देश में जातीय जनगणना कराने के निर्णय को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा अपने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित स्टेशन चौक से आभार यात्रा निकाल कर शहर भ्रमण किया। आभार यात्रा महावीर चौक होते हुए लोहिया चौक तक गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। जिलाध्यक्ष धर्मपाल कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने बाल्मीकि नगर में आयोजित राजनीतिक शिविर में 14 प्रस्ताव पारित हुआ था जिसमें दूसरा प्रस्ताव जातिगत जनगणना ही था। 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जातिगत जनगणना करने का निर्णय लिए। जिससे खासकर बिहार में दलित, अति पिछड़ा, पिछड़ा एवं शोषित समाज के लोग...