मुजफ्फर नगर, जुलाई 6 -- राष्ट्रीय लोक दल के तत्वावधान में आयोजित "सामाजिक न्याय सम्मेलन एवं सदस्यता अभियान" के तहत रविवार को भोपा रोड स्थित शिव शक्ति पैलेस, जट मुझेडा में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संगठन की मजबूती और सामाजिक समरसता को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाऐ गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी सुबोध कुमार को प्रजापति समाज के लोगों ने पगड़ी व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान सुबोध कुमार ने मंच से कहा कि बाबूराम प्रजापति को राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जंयत चौधरी ने प्रजापति समाज पर भरोसा करते हुए उत्तर प्रदेश प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया है। बाबूराम प्रजापति की निष्ठा लगन व ईमानदारी को देखते हुए उनको प्रदेश की कमान सौंपी है। राष्ट्रीय लोक...