बदायूं, अप्रैल 8 -- उघैती। गांव धर्मपुर में युवा राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनय चौधरी का कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम राजनीतिक नहीं प्रदेश भर में भ्रमण कर संगठन को मजबूत करने एवं कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा युवा सोच ही देश की राजनीति एवं भविष्य तय करती है। इसलिए क्षेत्र के युवाओं से मिलना मेरा सौभाग्य है। इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं एवं जाट समाज के लोगों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। जाट महासभा के जिला अध्यक्ष राजाराम आर्य, महासचिव महिपाल सिंह, भारतीय किसान यूनियन असली राजनीतिक के युवा जिला अध्यक्ष ऋषभ चौधरी, अमित चौधरी, अरुण खोखर, अंकित चौधरी, रूपेंद्र चौधरी, आशु चौधरी, शोभी चौधरी, एवं धीरेंद्र पाल सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...