मुरादाबाद, मई 1 -- कांठ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय और जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी की सहमति से युवा अमन ढिल्लो रुस्तमपुर निवासी को जिला महासचिव बनाया गया है। नवनियुक्त जिला महासचिव पिछले कई वर्षों से राष्ट्रीय लोकदल के विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद नगीना मुंशी रामपाल एवं प्रदेश महासचिव संगठन अजीत राठी रहे। नवनियुक्त जिला महासचिव ने पार्टी के पदाधिकारियों को आस्था निष्ठा के साथ कार्य करने और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...