मुंगेर, दिसम्बर 6 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार आगामी 13 दिसम्बर को जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी। इसके सफल आयोजन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए), मुंगेर ने व्यापक रूप से सभी तैयारी पूरी कर ली है। डीएलएसए के सचिव दिनेश कुमार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक-से-अधिक वादों के निपटारे को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले के सभी न्यायिक पदाधिकारी, विभिन्न सरकारी विभागों के प्रतिनिधि, बीमा कंपनियों के अधिवक्ता, बैंकों के शाखा प्रबंधक, खनन एवं वन विभाग के पदाधिकारी, जिले के सभी पंचायत मुखिया तथा अधिवक्ता समुदाय के साथ बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं। बैठक में संबंधित सभी पक्षों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि, वे राष्ट्रीय लोक अदालत ...