मुंगेर, नवम्बर 13 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर मुंगेर में आगामी 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इसके सफल संचालन को लेकर बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर के सचिव दिनेश कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि, वे अधिक-से-अधिक सुलहनीय वादों की पहचान करें और संबंधित पक्षकारों को समय पर नोटिस निर्गत करना सुनिश्चित करें। साथ ही, राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के प्रभावी निष्पादन के लिए पक्षकारों के साथ प्रि-सिटिंग बातचीत करने पर बल दिया गया, ताकि अधिकाधिक मामलों का निस्तारण संभव हो सके। सचिव द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों से यह भी अपेक्षा की गई कि, वे पक्षकारों को समझौते के मा...