रांची, नवम्बर 27 -- रांची। सिविल कोर्ट रांची में साल का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को होगा। लोक अदालत से पूर्व प्री-काउंसलिंग बैठकें 12 दिसंबर तक चलेंगी। तैयारियों के क्रम में डालसा हॉल में एमएसीटी जज निशांत कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को इंश्योरेंस कंपनियों के अधिकारियों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। उन्होंने निर्देश दिया कि इंश्योरेंस से संबंधित वादों की सूची तैयार कर वादकारियों को नोटिस या फोन से सूचित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कर पीड़ितों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम वाद निबटाना ही प्रमुख लक्ष्य है। डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर ने बताया कि न्यायिक अधिकारियों, पुलिस प्रशासन, बैंकों व इंश्योरेंस कंपनियों के साथ बैठकों का दौर जारी है। वि...