बांका, नवम्बर 25 -- बांका। एक संवाददाता आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर व्यवहार न्यायालय, बांका में मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्य भूषण आर्य ने की। बैठक में जिले के सभी बैंक प्रबंधकों को आमंत्रित किया गया था, जहाँ जिला जज ने उन्हें निर्देश देते हुए कहा कि 13 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए बैंक प्रबंधकों को लंबित मामलों से संबंधित अधिकतम संख्या में नोटिस निर्गत कर उनकी तामिला जल्द से जल्द कराने का कड़ा निर्देश दिया गया। जिला जज ने कहा कि लोक अदालत आम जनता को शीघ्र और सुलभ न्याय उपलब्ध कराने का प्रभावी माध्यम है, इसलिए सभी सम्बंधित पक्षों को पूरी गंभीरता से तैयारी करनी होगी। उन्होंने लं...