मऊ, दिसम्बर 10 -- मऊ, संवाददाता। दीवानी न्यायालय परिसर में आगामी 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए बुधवार को स्वयं सेवकों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई। रैली को अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाकर शमीम रिजवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अपर जनपद न्यायाधीश ने आमजन से अपील किया कि 11 और 12 दिसम्बर को लघु प्रकृति आपराधिक के वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत आयोजित की जाएगी। इसके अगले दिन 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में लम्बित वादों का निस्तारण कराकर इस अवसर का लाभ उठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...