रांची, दिसम्बर 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के निर्देश पर 13 दिसंबर को राज्य में राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष और हाईकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की देखरेख में तैयारी जारी है। जस्टिस प्रसाद ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकारों के अध्यक्षों और सचिवों के साथ बैठक कर अधिकतम मामलों के निपटारे के लिए निर्देश दिए। इसके लिए राज्यभर में करीब 300 बेंचों का गठन हो रहा है। राज्य में आयोजित होने वाली इस अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत में करीब दो लाख से अधिक लंबित मामलों को चिह्नित किया गया है। वर्ष 2025 में यह चौथी और अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत होगी। लोक अदालत में आपराधिक सुलहनीय मामले, चेक बाउंस, बिजली चोरी, उत्पाद एवं वन मामलों, मापतौल विवादों, वैवाह...