प्रयागराज, अप्रैल 29 -- जिला जज संतोष राय ने 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जनपद न्यायालय परिसर से मंगलवार को प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन के साथ समस्त बैंकों के प्रबंधक उपस्थित रहे। प्रचार वाहन के साथ पराविधिक स्वयंसेवक ने पूरे शहर में लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया। इस मौके पर रविकांत व सेवा प्राधिकरण/एडीजे, रजनीश कुमार मिश्रा एडीजे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जनमानस से अपील की गई कि 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मुकदमे को चिह्नित कर स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के साथ उपस्थित हो कर उसका निस्तारण कराएं। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...