रांची, अप्रैल 22 -- खूंटी, संवाददाता। नालसा एवं झालसा के निर्देश एवं डालसा के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार के नेतृत्व में पीडीजे के चैंबर में एक बैठक हुई। इसमें पीडीजे ने राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित और सुलहनीय वादों के निष्पादित करने का निर्देश दिए। प्रधान जिला जज ने लोगों से अपील की है कि वह मामले के निष्पादन के लिए व्यवहार न्यायालय आवश्यक पहुंचे और न्यायालय में चल रहे लंबित मामले का जल्द से जल्द निष्पादन कराएं। मौके पर उन्होंने न्यायिक पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैठक लगातार हो रही है और कुछ-कुछ मामलों का निष्पाद...