एटा, फरवरी 18 -- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के आदेशानुसार आठ मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है। लोक अदालत से पूर्व मंगलवार को प्री ट्रायल बैठक विश्राम कक्ष में आयोजित हुई। मंगलवार को विश्राम कक्ष में आयोजित ट्रायल बैठक में एमएसीटी पीठासीन अधिकारी अहमद उल्लाह खां, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कमालुद्दीन के साथ बीमा कंपनी के अधिवक्तागण मौजूद रहे। बीमा कम्पनी अधिवक्तागण को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर निस्तारित कराने के लिये निर्देशित किया गया। बैठक में महेन्द्र प्रताप सिंह, सुरेश शाह सिसौदिया, प्रमोद कुमार शर्मा, संजय कुमार गुप्ता, हरेन्द्र सिंह बघेल, गिरीश चन्द्र शर्मा, योगेश कुमार बघेल, राधेश्याम वर्मा,...