भभुआ, जनवरी 21 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक (पेज चार) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुराग के निर्देश पर बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरभ ने की, जिसमें जिले के सभी पैनल अधिवक्ता उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 14 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत तथा वर्तमान में चल रहे विशेष अभियान (जो 2 जनवरी 2026 से प्रभावी है) को सफल बनाना और जन-जन तक पहुंचाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को ले सचिव ने सभी पैनल अधिवक्ताओं को निर्देशित किया कि वह अधिक से अधिक लंबित वादों को चिन्हित करें और पक्षकारों को समझौते के माध्यम से मामलों को सुलझाने के लिए प्रेरि...