भागलपुर, सितम्बर 14 -- कहलगांव व्यवहार न्यायालय में वर्ष के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत में 446 वादों का निपटारा हुआ। एक करोड़ 94 लाख 14 हज़ार 514 रुपये पर समझौता हुआ। एक करोड़ 11 लाख आठ हजार 53 रुपये की राशि की वसूली हुई। तीन बैंचों का गठन किया गया था। जिसमें प्रथम बैंच के न्यायिक पदाधिकारी अवर न्यायाधीश अखिलेश कुमार और अधिवक्ता अनुज कुमार झा थे। यूको बैंक के 185, पंजाब नेशनल बैंक के तीन और बैंक ऑफ बड़ौदा के तीन सहित कुल 191 मामलों का निपटारा हुआ। दूसरे बैंच के न्यायिक पदाधिकारी अवर न्यायाधीश तस्नीम कौशर और अधिवक्ता चतुर्भुज जायसवाल थे। जिसमें ग्रामीण बैंक के 50, आरोहन के पांच सहित कुल 55 मामले का निपटारा हुआ। तीसरे बैंच की न्यायिक पदाधिकारी मुन्सिफ प्रज्ञा मिश्रा थी। जिसमें स्टेट बैंक के 181, यूनियन बैंक के 180 और बीएसएनएल के एक सहित 200 म...