गोरखपुर, मई 10 -- गोरखपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में द्वितीय शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार झा द्वारा दीवानी न्यायालय परिसर स्थित नई मीटिंग हाल में सुबह 10.30 बजे किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 987738 वादों का निस्तारण किया गया। इसमे पारिवारिक वादों से संबंधित प्री लिटिगेशन स्तर पर व लिटिगेशन स्तर पर कुल 92 वादों तथा प्री लिटिगेशन स्तर पर विभिन्न बैंकों,फाइनेंस कंपनियों व भारत दूरसंचार निगम से संबंधित 1175 वादों का निस्तारण कर 9,34,78,257 रुपये नगद जमा कराया गया। यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पंकज श्रीवास्तव ने दी। कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश के साथ बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट के अध्यक्ष एवं मंत्री तथा न्यायिक अधिकारीगण ...