सोनभद्र, सितम्बर 13 -- सोनभद्र, संवाददाता। जनपद न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जनपद न्यायाधीश राम सुलीन सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया। इस दौरान 92087 वाद का निस्तारण करते हुए करीब 23 करोड़ रूपये का जुर्माना वसूला गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में विशिष्ट विषय आपराधिक शमनीय बाद, धारा-138 एनआई एक्ट के बाद, बैंक वसूली बाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, पारिवारिक वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, विद्युत एवं जल चिल (एक्सक्लूडिंग नों-कंपाउंडेबल), सर्विस में वेतन एवं भत्तों से संबंधित एवं सेवानिवृतिक परिलाभों से संबंधि विवाद, राजस्व वाद (केवल माननीय उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालयों में लम्बित बाद), अन्य सिविल वादों (किराया, मुखाविकार, व्ययादेश,...