मोतिहारी, मई 11 -- सिकरहना, निज संवाददाता। राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत शनिवार को सिकरहना व्यवहार न्यायालय ढाका में भी लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में 83 मामले का निबटारा किया गया। इनमें एसीजेएम कोर्ट के 15, एसडीजेएम कोर्ट के 49 व जे एम विनीत कुमार सिंह के कोर्ट के 19 मामले थे। जिन वादों का निबटारा किया गया, वे सभी सुलह समझौता योग्य थे। इसको लेकर तीन बेंच लगाए गए थे। पहला बेंच एसीजेएम विवेक मश्रिा, दूसरा एसीजेएम राजेश बरनवाल व तीसरा जे एम विनीत कुमार सिंह का था। लोक अदालत में समझौते को लेकर दोनों पक्ष के पक्षकार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...