सुपौल, मई 11 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता । व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम गजनफर हैदर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मो. अफजल आलम सहित अन्य न्यायाधीशों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। लोक अदालत को लेकर व्यवहार न्यायालय परिसर में हेल्प डेस्क बनाया गया। वादों के निपटारे को लेकर 7 बैंच का गठन किया गया था। सभी बैंचों पर न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे। न्यायालय परिसर में मेडिकल टीम की भी व्यवस्था की गयी थी। लोक अदालत को लेकर कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। मौके पर एडीजे टू निशिकांत ठाकुर, चेतन आनंद, विधिज्ञ संघ के सचिव दीप नारायण भारती, उपाध्यक्ष राजीव मल्लिक, पंकज झा, सौरभ मोहन ठाक...