गुड़गांव, जुलाई 12 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम की ओर से शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान 82 हजार 609 मामलों का निपटारा आपसी समझौते के आधार किया गया। लोक अदालत पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष के निर्देशन में और जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन चंद्र शेखर के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। गुरुग्राम जिला न्यायालय में 25 पीठों के अलावा उप-मंडल सोहना और पटौदी में एक-एक बेंच का गठन किया गया। इस प्रकार कुल 27 बेंचों पर लोक अदालत का आयोजन हुआ। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव रमेश चंद्र ने बताया कि गुरुग्राम, सोहना और पटौदी की बेंचों में सभी श्रेणियों क...