बेगुसराय, मई 10 -- बलिया, एक संवाददाता। शनिवार को अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत में 80 सुलहनीय आपराधिक मामले का निष्पादन किया गया। एसीजेएम रणधीर कुमार की कोर्ट में लगी लोक अदालत में कुल 51 सुलहनीय आपराधिक मामले का निष्पादन किया गया जिसमें एक 27 साल पुराना सुलहनीय नालिसी वाद सहित 10 नालिसी वाद, 38 थाना द्वारा हुई राज्य बनाम मुदालय आपराधिक मामले, तीन बिजली संबंधी मिलाकर सभी सुलहनीय आपराधिक वादों का निष्पादन उभय पक्ष की उपस्थिति में सुनकर किया गया। लोक अदालत में एसीजेएम रणधीर कुमार, सदस्य अधिवक्ता विजय कुमार चौधरी, सहायक अमित कुमार पासवान, एपीओ फिरोज अहमद, बिजली कंपनी के अधिकारी, कनीय न्यायालय कर्मी इमाम मूसा, प्रधान सहायक कमलेश कुमार झा, नागेश कुमार, सुमन कुमार आदि मौजूद थे। वहीं, अनुमंडल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ब्रजकिशोर...